करंट से शख्स की मौत, पत्नी बाल-बाल बची, ग्रिल लगाते वक्त करंट की चपेट में आया, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के कोड़ाभाट गांव में घर की खिड़की का ग्रिल लगाते एक शख्स करंट की चपेट में आ गया. करंट से शख्स सुरेंद्र ओगरे की मौत हो गई. करंट से मृतक शख्स की पत्नी को भी झटका लगा और वह बाल-बाल बची. घटना के बाद शख्स के शव को पोस्टमार्टम के लिए पामगढ़ अस्पताल में ले जाया गया. मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/FTa7lQplPdQ”]



error: Content is protected !!