श्रमिक स्पेशल ट्रेन : 90 ट्रेन से 41 हजार 361 प्रवासी श्रमिक गृह जिला पहुंचे, स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी अनुसार क्वारंटीन किए गए

जांजगीर-चांपा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर जिले के विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों को वापस लाने के लिए श्रमिक ट्रेन का परिचालन किया गया जा रहा है।
श्रमिक स्पेशल 90 ट्रेनों के द्वारा 19 जून तक 41 हजार 361 श्रमिकों को वापस जिले में लाए गए। कलेक्टर यसवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में राज्य सरकार के निर्देशानुसार एवं स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी अनुसार वापस आए श्रमिकों को उनके गृह ग्राम के नजदीक क्वांरटीन की व्यवस्था की गई है। श्रमिकों के पहुचने पर प्लेटफार्म पर श्रमिकों का थर्मल स्क्रीनिंग का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं बसों से उन्हें गृह ग्राम के नजदीक बनाए गए क्वारंटीनइन सेंटर तक पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक पहुंचे श्रमिकों में जनपद पंचायत अकलतरा के 4,192, बलोदा-2,360, नवागढ-5,885, पामगढ-9,288, सक्ती-2,059, जैजैपुर-7988 नवागढ़-4,443, डभरा-1,929 और बम्हनीडीह के 3,217 प्रवासी श्रमिक सुरक्षित अपने गृह जिला पहुंचे।



error: Content is protected !!