परीक्षा उत्तीर्ण कर 14 पटवारी बने राजस्व निरीक्षक, भू-अभिलेख शाखा में नवीन पदस्थापना, दो दिवस के भीतर पटवारियों को भार मुक्त करने का आदेश

जांजगीर-चांपा. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद परीक्षा में उत्तीर्ण 14 पटवारियों को राजस्व निरीक्षक ( आरआई ) पद पर पदोन्नत कर कलेक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा में नवीन पदस्थापना दी गयी है।
संबंधित तहसीलदारों को पत्र जारी कर दो दिवस के भीतर पटवारियों को भार मुक्त करने का आदेश दिया गया है। कलेक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से जारी संशोधित आदेश के अनुसार, अशोक कुमार साहू, पिनाज आर कुरैशी, श्रीमती ऋचा राठौर, प्रदीप कुमार सोनी, अरूण कुमार पटेल, जयनारायण भूपेन्द्र, केशव पटेल, शेख मुहम्मद मुजिब, ममता चैहान, अश्वनी कुमार केशरवानी, धनेश राम कुर्रे, दिनेश कुमार सिदार, सुश्री नेम्हाती कुजूर और खगपति साहू राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए है।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/18fPg7V7owI”]



error: Content is protected !!