जांजगीर-चाम्पा. जिले में फिर मिले 2 कोरोना पॉजिटिव. जांजगीर में 1 और बलौदा के कुरमा गांव में 1 मरीज मिले.
जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने की पुष्टि.
जांजगीर के केरा रोड में गुरुवार 30 जुलाई को पति-पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इसी दम्पति का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव मिला है.
बलौदा के कुरमा गांव का मरीज, बिलासपुर जिले के पन्धी स्थित फैक्ट्री में काम करता था, वहीं से लौटा था. कल बलौदा में जो कोरोना मरीज मिला था, वह भी पन्धी से ही आया था.
बलौदा के तहसीलदार अतुल वैष्णव ने बताया कि बलौदा में 30 से अधिक सैम्पल लिया गया है, वहीं कुरमा गांव में कांटैक्ट ट्रेस करके 15 लोगों का सैम्पल लिया गया है.