जांजगीर-चाम्पा.
सक्ती में फिर मिले 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 2 पुरुष और 2 महिला है मरीज, तीन अलग-अलग वार्ड में मिले 4 मरीज, वार्ड 5, 7 और 16 में मिले ये 4 मरीज,
सक्ती एसडीएम डॉ. सुभाष राज ने की पुष्टि.
आपको बता दें, सक्ती में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थम नहीं नहीं आ रहा है. सक्ती में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सक्ती नगर पालिका क्षेत्र में हफ्ते भर का लॉकडाउन किया है. ऐसे में जिस तरह मरीज लगातार मिल रहे हैं, उससे यही कहा जा सकता है कि लॉकडाउन को बढ़ाया भी जा सकता है.
कोरोना बढ़ने के पीछे की वजह लोगों की बेपरवाही और गाईडलाइन का पालन नहीं करना है, क्योंकि सार्वजनिक जगह में लॉकडाउन के पहले लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस नजर आ रहे थे. उसी का नतीजा है कि सक्ती में कोरोना की चेन नहीं टूट रही है और लगातार मरीज मिल रहे हैं.






