57 बॉटल प्रतिबंधित नशीली सिरप जब्त, आरोपी को गिरफ्तार किया गया, तफ्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा थाना क्षेत्र के आड़ील गांव में घर में रखे 57 बॉटल प्रतिबंधित सिरप के साथ आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम गंगाराम गबेल है.
मालखरौदा थाने के टीआई अब्दुल शफ़ीक खान ने बताया कि आड़ील गांव में प्रतिबंधित सिरप बिक्री होने की सूचना मुखबिर से मिली थी, जिसके बाद पुलिस की नजर बनी हुई थी. इस बीच एक शख्स द्वारा घर में प्रतिबंधित सिरप रखने की जानकारी मिली, जिसके बाद उसकी तस्दीक की गई और फिर टीम बनाकर घर में दबिश देकर 57 बॉटल प्रतिबन्धित सिरप को जब्त किया गया और आरोपी गंगाराम गबेल को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी के खिलाफ NDPS की धारा 21 ( बी ) के तहत जुर्म दर्ज किया गया है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.



error: Content is protected !!