रायपुर. जनता कांग्रेस छग ( जे ) के अध्यक्ष अमित जोगी, पिता बन गए हैं. अब से कुछ देर पहले उनकी पत्नी रिचा जोगी ने स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया है. अमित जोगी ने ट्वीटर पर अपनी और रिचा के साथ बच्चे की तस्वीर शेयर की है.
बता दें, छत्तीसगढ़ की राजनीति के सबसे चर्चित शख़्सियत रहे और अमित जोगी के पिता अज़ीत जोगी का उपचार के दौरान हाल में निधन हो गया था. शोक में डूबे जोगी परिवार के लिए यह हर्ष और मुस्कान का अवसर आया है. अमित जोगी ने भी अपने बेटे को अपने पिता अजीत जोगी का प्रतिरूप माना है.
रेणु जोगी अपने पोते को गोद में लिए हुए. तस्वीर…