अमित जोगी पिता बने, ऋचा जोगी ने बेटे को जन्म दिया, अमित जोगी ने अपने पिता अजीत जोगी को याद करते हुए ट्वीट किया… पढ़िए… ट्वीट में क्या लिखा है…

रायपुर. जनता कांग्रेस छग ( जे ) के अध्यक्ष अमित जोगी, पिता बन गए हैं. अब से कुछ देर पहले उनकी पत्नी रिचा जोगी ने स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया है. अमित जोगी ने ट्वीटर पर अपनी और रिचा के साथ बच्चे की तस्वीर शेयर की है.


बता दें, छत्तीसगढ़ की राजनीति के सबसे चर्चित शख़्सियत रहे और अमित जोगी के पिता अज़ीत जोगी का उपचार के दौरान हाल में निधन हो गया था. शोक में डूबे जोगी परिवार के लिए यह हर्ष और मुस्कान का अवसर आया है. अमित जोगी ने भी अपने बेटे को अपने पिता अजीत जोगी का प्रतिरूप माना है.
रेणु जोगी अपने पोते को गोद में लिए हुए. तस्वीर…



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa FIR : धान खरीदी केंद्र में 19 गठान बारदाने में आग लगाने का मामला, मुलमुला पुलिस ने जुर्म दर्ज किया, संदेहियों से पूछताछ जारी...

error: Content is protected !!