जांजगीर-चाम्पा. कोरोना संक्रमण काल के दौरान प्रवासी मजदूरो की देखभाल व राहत शिविरों तक पहुंचाने मे कोरोना वारियर्स के रूप में संकुल समन्वयकों ने मेहनत की है.
इसके फलस्वरूप कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य को लेकर अकलतरा ब्लाक के संकुल समन्वयक अनुभव तिवारी को जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित 15 अगस्त के समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री गुरु रुद्र कुमार के हाथों सम्मान पत्र दिया जाएगा.
ज्ञात हो कि श्री तिवारी ने सहायक नोडल के रूप में तिलई, तागा, पौना, अमरताल व मुड़पार गांव के केंद्रों में सरपंच-सचिवों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य किया है. इसके साथ ही दिल्ली में फंसे तागा ग्राम के मजदूरों को भी राशन दिलाने में व वापस लाने में इनका विशेष योगदान रहा है.
श्री तिवारी, वर्तमान में संकुल तिलई ब्लाक अकलतरा के संकुल समन्वयक के पद पर कार्यरत हैं.