जांजगीर-चांपा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वीडियों काॅफ्रेंस के माध्यम से राज्य के तेंदूपत्ता संग्राहकों को तेंदूपत्ता संग्रहण वर्ष- 2018 का बोनस वितरण आॅनलाईन माध्यम से किया।
जांजगीर-चांपा जिले के 2,420 संग्राहकों के बैंक खाते में 15 लाख 41 हजार 420 रूपये की बोनस राशि का भुगतान हुआ। जिला वनोपज सहकारी यूनियन चांपा के काॅफ्रेंस हाॅल में सक्ती और चांपा समिति के तेंदूपत्ता संग्राहकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संदेश सुना।
इस अवसर पर जिला यूनियन के अध्यक्ष जागेश्वर सिंह, वनमण्डलाधिकारी एवं प्रबंध संचालक श्रीमती प्रेमलता यादव, उप वनमण्डलाधिकारी संचित शर्मा, चांपा व सक्ती समिति के अध्यक्ष एवं तेंदूपत्ता संग्राहक उपस्थित थे।
उपस्थित 10 संग्राहकों को बोनस वितरण का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।