गुजरात के अहमदाबाद के अस्पताल में लगी आग, 8 कोरोना मरीज की मौत, 49 मरीज थे अस्पताल में भर्ती

अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद से एक दुखद दुर्घटना की सूचना मिली है. यहां कोविड-19 अस्पताल में आग लग गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा दोपहर 3 बजे के आसपास हुआ.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अस्पताल में 49 कोरोना रोगियों को भर्ती किया गया था. इस दर्दनाक हादसे के बाद अन्य मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है.
अस्पताल के आईसीयू में आग लग गई और धीरे-धीरे फैल गई. आग लगने के बाद अस्पताल में कोहराम मच गया. मरीज इधर-उधर भागने लगे. दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. प्रारंभिक रिपोर्ट में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है. फिलहाल, आग के कारण और पूरे मामले की जांच की जा रही है.



इसे भी पढ़े -  New FASTag Rules: फास्टैग की ये झंझट खत्म, NHAI ने कार मालिकों को दी बड़ी राहत, कब से लागू होंगे नए नियम

error: Content is protected !!