लेनदेन के विवाद में डंडे से पति-पत्नी और बेटे की पिटाई, हुए लहूलुहान, दूसरे पक्ष के आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ एफआईआर, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. डभरा थाना क्षेत्र के कटौद गांव में लेन-देन के विवाद में पति-पत्नी और बेटे पर डंडे से मारपीट की गई और लहूलुहान कर दिया गया. घायल पति-पत्नी और घायल बेटे को इलाज के लिए डभरा अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस ने सूचना पर दूसरे पक्ष के आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है. मामले की विवेचना जारी है. अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

डभरा टीआई जितेंद्र बंजारे ने बताया कि कटौद गांव के लकेश्वर महंत ने मुरली सिदार को 1 हजार रुपये और पंखा उधार दिया था. 16 अगस्त की रात 7 बजे इस रकम और पंखे को लकेश्वर की पत्नी मांगने गई तो मुरली सिदार और उसकी पत्नी रामप्यारी सिदार ने विवाद शुरू कर दिया.
इस दौरान लकेश्वर और उसका बेटा विकास भी पहुंचा. इसके बाद मुरली सिदार और उसकी पत्नी रामप्यारी ने लखेश्वर महंत, पत्नी रूपमती और बेटे विकास की डंडे से पिटाई कर दी, जिससे ये तीनों लहूलुहान हो गए. तीनों घायलों को डभरा अस्पताल लाया गया.
सूचना पर आरोपी मुरली सिदार और उसकी पत्नी रामप्यारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.
अभी दोनों आरोपी पति-पत्नी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस की विवेचना जारी है.



error: Content is protected !!