संयुक्त एकलव्य आवासीय विद्यालय पलाड़ीखुर्द में प्रवासी श्रमिकों की क्वारंटीन अवधि में पंखा, हाइलोजन लाईट, पाईपलाइन, शौचालय आदि क्षतिग्रस्त, विद्यालय अधीक्षिका ने पुलिस थाने में दी सूचना

जांजगीर-चांपा. राज्य शासन द्वारा लाक डाउन के दौरान देश के विभिन्न राज्यों में छत्तीसगढ़ के फंसे प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेन की व्यवस्था की गई। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण से महफूज़ रखने उनके लिए 14 दिनों का पृथक आवास (क्वारंटीन) सहित उनके लिए नाश्ता, पौष्टिक आहार, चिकित्सा और स्वास्थ्य की सतत देखभाल की व्यवस्था भी अधिकारियों की निगरानी में की गई।
प्रवासी श्रमिकों को जिस भवन में आश्रय मिला, उस दौरान भवन की पंखा, हाईलोजन लाईट, पाईपलाइन, शौचालय आदि क्षति ग्रस्त होना पाया गया।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास पीसी लहरे ने बताया कि सक्ती विकासखंड के ग्राम पलाड़ीखुर्द स्थित संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भवन मे 420 प्रवासी श्रमिकों को क्वारंटीन में रखा गया था। इनमें ग्राम डुमरपारा, पलाड़ीखुर्द, पलाड़ीकला, जेठा, सतनईपाली, रगजा, सकरेली, नया बाराद्वार, रानीगांव, परसदा, पाली, रेड़ा, किरारी, जामपाली, देवरी, सुन्दरेली, भदरीपाली, जांजंग, टेमर आदि के श्रमिकों कों क्वारंटीन के लिए रखा गया था।
श्रमिक स्पेशल ट्रेन, बस सहित विभिन्न माध्यमों से जिले में पहुचें थें। क्वारंटीन पश्चात विद्यालय भवन का सेंनेंटाइज कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 7 नग पंखा और 5 नग हाईलोजन लाईट गायब पाया गया, इसके आलावा नल पाईपलाइन और शौचालय क्षतिग्रस्त मिलें। जिसकी सूचना विद्यालय की अधीक्षिका द्वारा बाराद्वार थाने में दी गई है।



error: Content is protected !!