जांजगीर-चाम्पा. चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है, जिसके बाद चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव के निर्देश पर अतिवृष्टि से प्रभावित गांवों का दौरा विधायक प्रतिनिधि देवा लहरे, तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी मालखरौदा द्वारा किया गया.
इस दौरान खर्री, कनईडीह, नगझर, बेल्हाडीह, छपोरा, देवगांव ,डोमा, भेड़ीकोना, अचरितपाली, मरघटी, मिरौनी, मुड़पार जाकर प्रभावितों से मुलाकात की गई और भोजन की व्यवस्था स्कूलों, पंचायत भवनों में करवाया गया. सभी पटवारी सचिव -सरपंच को कहा गया कि जो भी जनहानि, पशु हानी, मकान, फसल के नुकसान का उचित मुआवजा हेतु अति शीघ्र प्रतिवेदन बना कर जमा करें, जिससे प्रभावितों को उचित और शीघ्र मुआवजा मिले.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरा विधायक प्रतिनिधि देवा लहरे के साथ प्रवक्ता पुरुषोत्तम साहू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मालखरौदा, बीडीसी प्रतिनिधि भुनेश्वर पटेल एवं मीडिया प्रभारी हलधर रात्रे उपस्थित थे.