जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के सांकर गांव में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. दोनों अलग-अलग जाति के थे. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
अकलतरा टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि सांकर गांव के युवक संजय यादव का फरहदा गांव की लड़की से प्रेम प्रसंग था. दोनों अलग-अलग जाति के थे. रात में घर से युवक निकला था और सुबह सांकर गांव में ग्रामीणों ने पेड़ पर प्रेमी जोड़े की लाश लटकी देखी.
इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मर्ग कायम कर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.