Press "Enter" to skip to content

शख्स ने पेड़ पर फांसी लगाकर की खुदकुशी, लोगों की जुटी भीड़, मौके पर पहुंचकर तफ़्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के रसेड़ा गांव में फ़ोरलेन के पास पेड़ पर एक शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना के बाद डायल 112 की टीम पहुंची और फिर थाने में सूचना दी गई.
मामले की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतरवाया. मृतक की पहचान 40 वर्षीय जसपाल प्रजापति के रूप में हुई है, जो बिलासपुर का रहने वाला. प्रकरण में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है. खुदकुशी का कारण अज्ञात है. परिजन के बयान से स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.



Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!