शिवरीनारायण में शबरी सेतू से नीचे आया महानदी का पानी, मार्ग में आवागमन हुआ शुरू, 50 घण्टे के बाद खुला मार्ग

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण के शबरी सेतू से महानदी का पानी नीचे आ गया है और मार्ग में 50 घण्टे बाद आवागमन शुरू हो गया है.
28 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे महानदी का पानी शबरी सेतू से ऊपर आया था, जिसके बाद शिवरीनारायण, बिलासपुर, सारंगढ़, बलौदाबाजार, रायपुर मार्ग बंद हो गया था.
कforल दोपहर से महानदी का जल स्तर कम होना शुरू हुआ था और आज 5 बजे पुल से नीचे पानी जाने के बाद आवागमन शुरू कर दिया गया है. एहतियातन मौके पर पुलिस की टीम तैनात है.



शिवरीनारायण थाने के टीआई मोतीलाल शर्मा ने बताया कि शबरी सेतू से 2 फ़ीट नीचे महानदी का पानी चला गया है. इसके बाद आवागमन शुरू करा दिया गया है. पहले छोटी गाड़ियों को पार करने दिया जा रहा है, उसके बाद भारी गाड़ियों को रवाना किया जाएगा. मौके पर पुलिस बल तैनात है.
बाढ़ से शिवरीनारायण में काफी नुकसान हुआ है. इसे लेकर नगर पंचायत की अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी ने कहा है कि नपं और राजस्व का अमला जुटा हुआ है. नुकसान की जानकारी ली जा रही है. स्थानीय सभी जनप्रतिनिधि भी लगे हुए हैं.

error: Content is protected !!