नेशनल हाइवे-49 पर लगा 10 किलोमीटर से ज्यादा जाम, घुंडी नाले में पुल के ऊपर 6 फीट बह रहा बारिश का पानी, 18 घण्टे से बंद है NH का मार्ग

जांजगीर-चाम्पा.
नेशनल हाइवे-49 पर लगा 10 किलोमीटर से ज्यादा जाम.
घुंडी नाले में पुल के ऊपर 6 फीट बह रहा बारिश का पानी.

जिला मुख्यालय जांजगीर और चाम्पा के बीच मुख्यमार्ग में आवागमन बन्द.
18 घण्टे से बंद है NH का मार्ग.

पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश की वजह से बिगड़े हालात.
क्षेत्र में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त.

जिला मुख्यालय जांजगीर का कई इलाकों से टूटा संपर्क.
महानदी, हसदेव नदी सहित जिले की तमाम नदी और नाले उफान पर.



जांजगीर सिटी कोतवाली के टीआई लखेश केंवट ने बताया कि दो दिन की लगातार बारिश के बाद जांजगीर और चाम्पा शहर के मध्य लछनपुर में स्थित घुंडी नाला में पानी देर रात से ऊपर चल रहा है. एनएच 49 पर घुंडी नाला स्थित है, जिससे देर रात से ही मार्ग पर आवागमन बन्द हो गया है. जांजगीर और चाम्पा, दोनों ओर गाड़ियों को रोकी गई है और सड़क किनारे खड़ी की गई है. साथ ही घुंडी नाले के पास पुलिस बल तैनात किया गया है.

error: Content is protected !!