जांजगीर-चाम्पा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने क्षेत्र में भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हुए मकानों का जायजा लेेने सिवनी सहित विभिन्न ग्रामों का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की.
इसी दौरान अनेक परिवारों से इंजी. पाण्डेय ने भेंटकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ऐसे सभी परिवारों को शासन के द्वारा प्राकृतिक आपदा के तहत दी जाने वाली सहायता राशि एवं क्षतिपूर्ति का आंकलन शीघ्र करने संबंधित क्षेत्र के राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को चर्चा कर अवगत कराया.
इस अवसर पर विभिन्न ग्रामों के सरपंच, उपसरपंच, पंच, सचिव एवं पटवारी उपस्थित थे.