जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के डोंगाकोहरौद गांव में 19 साल की युवती ने जहर सेवन कर खुदकुशी कर ली. जहर पीने के बाद युवती को गंभीर हालत में पामगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया.
पामगढ़ थाने के एएसआई श्री ताम्रकार ने बताया कि डोंगाकोहरौद गांव के शंकर धीवर की 19 साल की बेटी पूर्णिमा धीवर, पेट की बीमारी से पीड़ित थी. लॉकडाउन के पहले तमिलनाडु से आई थी और गांव में रह रही थी.
पूर्णिमा के पेट की बीमारी का इलाज परिजन करा रहे थे.
इस बीच युवती पूर्णिमा ने जहर सेवन कर लिया. उसे गंभीर हालत में पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
अस्पताल से पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.