ट्रेलर ने पैदल जा रहे युवक को रौंदा, युवक की मौके पर ही मौत, पुलिस मौके पर

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा क्षेत्र के कोसमन्दा गांव में तेज रफ्तार ट्रेलर ने पैदल चल रहे युवक को रौंद दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. शुरू में तनाव की स्थिति बनी थी, भीड़ भी जुट गई थी, बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला.
चाम्पा एसडीओपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि कोसमन्दा गांव में 3 युवक सड़क किनारे पैदल जा रहे थे. इसी बीच सक्ती-बाराद्वार की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने 1 युवक को कुचल दिया. मृतक युवक का पोखर सूर्यवंशी था.

घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम पहुंची है. परिजन, शव को लेकर सड़क किनारे बैठे हैं, क्योंकि मृतक युवक का पिता मौके पर नहीं पहुंचे हैं, उनके आने का इंतजार किया जा रहा है. मार्ग पर आवागमन जारी है.
मामले में आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और जुर्म दर्ज कर लिया गया है. विवेचना की जा रही है.



error: Content is protected !!