प्रवासी श्रमिकों के 12 बच्चों ने स्कूलों में लिया एडमिशन, अकलतरा ब्लॉक के स्कूलों में हुआ एडमिशन

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन मे अन्य राज्यो से लौटे श्रमिकों के बच्चो की पढ़ाई को नियमित रुप से जारी रखने के लिए स्कूलों मे भर्ती करवाने के निर्देश दिए है। एसडीएम मेनका प्रधान ने बताया कि अन्य राज्यो से लौटे श्रमिकों के 12 बच्चो को विकासखंड अकलतरा के तिलई संकुल के विभिन्न स्कूलो में भर्ती कराया गया है। संबंधित स्कूलों के शिक्षको ने पाठ्य पुस्तक और सूखा राशन भी प्रदान किया है।
संकुल समन्वयक अनुभव तिवारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 के संक्रमण की वजह से अन्य राज्यो से लौटे प्रवासी श्रमिकों के बच्चों को संकुल तिलई के पवना, तागा, अमरताल के स्कूलों में प्रवेश दिलाया गया है। जिनमें 6 बालक और 6 बालिकाएं हैं। अन्य राज्यो से लौटे प्रवासी श्रमिकों ने अपने मूल निवास पर ही रहकर रोजी मजदूरी करने पर सहमत हुए है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार तिलई संकुल के अंतर्गत नवाचारी शिक्षको द्वारा आँनलाइन कक्षा संचालित की जा रही है। ऐसे बच्चे जिनके पास एन्ड्राएड मोबाईल फोन की व्यवस्था नही है, उन्हे पारा-मोहल्ला स्कूल के माध्यम से नियमित अध्यापन किया जा रहा है।



error: Content is protected !!