जांजगीर-बलौदा.
बलौदा ब्लॉक में आज मिले 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज, बलौदा नपं क्षेत्र में फिर मिले 9 मरीज, सम्पर्क में आए लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग में जुटा स्वास्थ्य अमला,
बलौदा बीएमओ डॉ. श्रीकेश गुप्ता ने की पुष्टि.
बलौदा नपं क्षेत्र में 4 दिनों से लगातार मिल रहे हैं मरीज
( 29 अगस्त को 20 मरीज, 30 अगस्त को 8 मरीज, 31 अगस्त को 8 मरीज और आज 1 सितम्बर को 9 मरीज मिले हैं )
बलौदा अस्पताल में आज 59 लोगों के सैम्पल की जांच की गई.
बलौदा ब्लॉक में आज यहां मिले 12 मरीज –
बलौदा नपं क्षेत्र – 9 मरीज
( वार्ड 7, 9, 10 और 12 मिले मरीज )
चारपारा गांव – 1 मरीज
मड़वा कॉलोनी – 2 मरीज