आकांक्षा के 12 छात्र-छात्राओं ने IIT-JEE Advance के लिए किया क्वालीफाई, मेघावी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कराई जाती है पढ़ाई

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में संचालित आकांक्षा के 12 छात्र-छात्राओं ने आईआईटी-जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है. बेहतर परिणाम से छात्र-छात्राओं और आकांक्षा से जुड़े शिक्षकों एवं अधिकारियों में खुशी है.
जिला रोजगार अधिकारी चारु चित्रा साय ने बताया कि सितम्बर 2020 में आयोजित आईआईटी-जेईई मेंस की परीक्षा में आकांक्षा के 30 छात्र-छात्रा शामिल हुए. इसमें 12 छात्र-छात्राओं ने आईआईटी जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है.
एटीए द्वारा घोषित परिणाम में आकांक्षा आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्रा चूड़ामणि साहू, अजीत साहू, शैल कुमारी, योगिता, रूपेश, उत्तम सिंह राज, रविशंकर,धु रात्रे, प्रियंका, दयानन्द, भानकुमारी, ओमप्रकाश ने क्वालीफाई किया है.
पिछले साल भी आकांक्षा के 4 छात्रों ने क्वालीफाई किया था.
आपको बता दें, जिले में मेघावी गरीब छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा नीट, आईआईटी जेईई मेंस- एडवांस की तैयारी के लिए कक्षा 11 वीं और 12 वीं के विज्ञान और गणित के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पढ़ाई कराई जा रही है. यहां मेडिकल, इंजीनियरिंग परीक्षा की भी तैयारी कराई जाती है.
पिछले कई साल से सरकार की यह महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चल रहा है, जिससे गरीब मेघावी बच्चों को आगे पढ़ाई करने की सुविधा मिल रही है और छात्र-छात्रा, अपनी प्रतिभा से आकांक्षा का नाम पूरे जिले में रौशन कर रहे हैं.



error: Content is protected !!