बाराद्वार क्षेत्र में चोरी की 2 फ्रीज और गैस सिलेंडर बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में 1 नाबालिग, पुलिस कर रही जांच

जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार पुलिस ने चोरी की 2 फ्रीज और 1 गैस सिलेंडर के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 1 नाबालिग है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि छीता पड़रिया में एक शख्स, फ्रीज और गैस सिलेंडर बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है, जो सन्देह के दायरे में है. इस पर पुलिस ने धनेश्वर सतनामी से पूछताछ की तो उसने बताया कि 9 माह पहले अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर बाराद्वार के गोदाम से फ्रीज की चोरी की थी. साथ ही, 8 माह पहले रायपुरा गांव में सूने घर से फ्रीज और गैस सिलेंडर चोरी करना बताया.
इस पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 कायम कर धनेश्वर सतनामी समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें से 1 आरोपी नाबालिग है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.



error: Content is protected !!