जांजगीर-चाम्पा.
पामगढ़ ब्लॉक में 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, ब्लॉक के एक ही गांव में मिले 24 मरीज, स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही कांटैक्ट ट्रेसिंग,
पामगढ़ बीएमओ डॉ. सौरभ यादव ने की पुष्टि.
आज यहां मिले कोरोना मरीज –
पामगढ़ – 1 मरीज
लोहर्सी गांव – 24 मरीज
आपको बता दें, कल बुधवार को लोहर्सी गांव में एक 42 साल के शख्स की मौत हुई थी. मौत के बाद पामगढ़ अस्पताल में रैपिड एंटीजन से जांच हुई तो कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई.
इसके बाद आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृत व्यक्ति के सम्पर्क में आए परिजन और पड़ोसी, 96 लोगों के सैम्पल लिया. इसमें लोहर्सी गांव में 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों में परिजन और पड़ोसी हैं.
अब इन 24 मिले मरीजों के संपर्क में आए लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग होगी और कांटैक्ट में आए लोगों का सैम्पल लेकर जांच की जाएगी.