जांजगीर में आज मिले 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज, नवागढ़ क्षेत्र के एक गांव में मिले 7 मरीज, कांटैक्ट ट्रेसिंग जारी, लिया जाएगा सैम्पल

जांजगीर-चाम्पा.
जांजगीर में आज मिले 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज, नवागढ़ क्षेत्र के एक गांव में मिले 7 मरीज, कांटैक्ट ट्रेसिंग जारी, लिया जाएगा सैम्पल
नवागढ़ बीएमओ डॉ. विजय श्रीवास्तव ने की पुष्टि.
आज यहां मिले 37 मरीज –
जांजगीर वार्ड 12 – 27 मरीज
वार्ड 21 – 3 मरीज
आपको बता दें, वार्ड 12 में कल गुरुवार को भी पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिला मुख्यालय जांजगीर के कई वार्ड में पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या बढ़ गई है.
—–
नवागढ़ ब्लॉक –
गोधना गांव – 7 मरीज
गोधना गांव में इस परिवार के 1 सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उसका कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है.



error: Content is protected !!