जांजगीर-चाम्पा.
देह व्यापार में संलिप्त 8 युवक और एक युवती गिरफ्तार.
जैजैपुर के कम्पोस्ट गोदाम में चल रहा था देह व्यापार.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दी दबिश.
पकड़े गए सभी लड़के स्थानीय है और लड़की रायगढ़ जिले की है.
कम्पोस्ट गोदाम के चौकीदार पर भी कार्रवाई.
जैजैपुर नगर का मामला, पुलिस जुटी जांच में.
सभी के खिलाफ़ धारा 151 के तहत हुई कार्रवाई.