बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर जिले का रहने वाला है बाइक चोर, पुलिस कर रही तफ्तीश

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी की 1 बाइक के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम जनमेजय उर्फ रुंगसू है, जो चकरभाठा क्षेत्र के कनेरी गांव का है. आपको बता दें, कुछ दिन पहले भी चोरी की 2 बाइक, चोरी के 2 आरोपी और 2 खरीददार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की थी.
सिटी कोतवाली थाने के टीआई लखेश केंवट ने बताया कि जांजगीर के लिंक रोड के होटल के पास से एक बाइक की चोरी हुई थी. इसकी रिपोर्ट के बाद पुलिस की जांच चल रही थी, इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कनेरी के रहने वाले युवक के पास चोरी की बाइक है. इस पर पुलिस ने युवक के घर दबिश दी और चोरी की बाइक को बरामद किया. मामले में आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.
कार्रवाई में उपनिरीक्षक सुरेश ध्रुव, प्रधान आरक्षक आलोक शर्मा, आरक्षक मनीष राजपूत, प्रदीप दुबे का योगदान रहा.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Death FIR : कांक्रीट मिक्सर मशीन की हांडी गिरी, दबकर मिस्त्री की मौत, अकलतरा का मामला

error: Content is protected !!