दो साल की बच्ची के शव को घर तक ले जाने शव वाहन नहीं मिलने का मामला, CMHO ने डॉक्टर को शोकाज नोटिस जारी किया, बाइक से शव को घर ले गए थे परिजन, मामले ने पकड़ा तूल

जांजगीर-चाम्पा. जिला अस्पताल में सांप से डसने से 2 साल की बच्ची की मौत के बाद शव को घर ले जाने शव वाहन नहीं मिलने के मामले ने तूल पकड़ लिया है.
सीएमएचओ डॉ. एसआर बंजारे ने डॉ. आरएल ठाकुर को नोटिस जारी किया है. सीएमएचओ ने जिले में ऐसी पुनरावृत्ति ना हो, इसे लेकर सभी बीएमओ को भी कड़े निर्देश जारी किया है. अब देखना होगा कि इस मामले में कोई कार्रवाई होगी या नोटिस देकर केवल खानापूर्ति की जाएगी ?
दरअसल, कल सुबह बनारी गांव के गोपाल गोंड़ की 2 साल की बेटी शीतल गोंड़ को सांप ने डस किया. परिजन बच्ची को जिला अस्पताल लेकर गए. यहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.
बच्ची के शव को डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया. इसके बाद शव को घर तक पहुंचाने शव वाहन उपलब्ध कराया जाना था, लेकिन यहां डॉक्टर और जिला अस्पताल प्रबन्धन की असंवेदनशीलता सामने आई और शव को घर ले जाने शव वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया.
स्थिति यह रही कि बच्ची के शव को पालीथिन में पैक करके बाइक से परिजन घर ले गए. इस मामले को सीएमएचओ डॉ. एसआर बंजारे के संज्ञान में लाने पर उन्होंने ने जांच की बात कही थी. इसके बाद डॉक्टर आरएल ठाकुर को इस मामले में नोटिस जारी किया गया है.



इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. उच्च अधिकारियों तक जिला अस्पताल में बरती गई लापरवाही और असंवेदनशीलता का यह मामला पहुंच गया है. देखने वाली बात होगी कि अब इस मामले में आगे क्या कार्रवाई की जाती है ?

error: Content is protected !!