मुख्यमंत्री ने महानदी जल विवाद को लेकर लीगल टीम के साथ की चर्चा

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस से छत्तीसगढ़-ओडिशा के बीच महानदी जल विवाद को लेकर लीगल टीम के साथ चर्चा की। मुख्यमंत्री ने टीम के सदस्यों को महानदी के जल के उपयोग के संबंध में प्रदेश का पक्ष मजबूती से रखने कहा। उन्होंने कहा कि महानदी छत्तीसगढ़ की जीवन रेखा है। प्रदेश में खेती, उद्योग और अर्थव्यस्था में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन और सुब्रत साहू, जल संसाधन विभाग के सचिव अविनाश चंपावत तथा मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रूचिर गर्ग भी इस दौरान उपस्थित थे।
लीगल टीम के सदस्य ए.के. गांगुली, किशोर लाहिड़ी और जगजीत सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंस से चर्चा में शामिल हुए।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : 4 माह की बच्ची की हत्या का मामला, SP विजय पांडेय ने गठित की विशेष टीम, बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया गया, शॉर्ट PM रिपोर्ट से होगा खुलासा कि किस तरह की गई थी हत्या, SP ने कहा...

error: Content is protected !!