नगर सैनिक की धारदार हथियार से हत्या, गले में किया गया है संघातिक वार, सड़क पर खून से लथपथ मिली लाश, थाने से ड्यूटी कर लौटते वक्त हुई वारदात, पुलिस मौके पर

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाने में पदस्थ नगर सैनिक रज्जू प्रसाद तिवारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. वे नवागढ़ थाने से ड्यूटी करके अपने घर अमोरा गांव लौट रहे थे. रास्ते में अवरीद-अमोरा गांव के मध्य सुनसान इलाके में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
अज्ञात आरोपियों ने नगर सैनिक रज्जू प्रसाद तिवारी को मौत के घाट उतारा है. गले में धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है. रात साढ़े 8 बजे से 10 बजे के बीच की घटना बताई जा रही है, जब वे थाने से ड्यूटी करके अपने गांव अमोरा लौट रहे थे. सड़क पर नगर सैनिक की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी
फिलहाल, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हत्या की इस संगीन घटना की खबर के बाद मौके पर लोगों की भी भीड़ जुटी हुई है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube_advanced url=”https://youtu.be/gxr4qufOLko”]



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Death FIR : कांक्रीट मिक्सर मशीन की हांडी गिरी, दबकर मिस्त्री की मौत, अकलतरा का मामला

error: Content is protected !!