जांजगीर-चाम्पा. कलेक्टोरेट में आज हुई बैठक में कलेक्टर यशवन्त कुमार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न पदों पर कार्यरत संविदा कर्मियों द्वारा हड़ताल वापस नहीं लेने की स्थिति में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि वे हड़ताली संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर लें। आज 21 सितम्बर तक काम पर लौटने नोटिस जारी किया गया था, लेकिन संविदा कर्मी आज भी तीसरे दिन आंदोलन में डटे रहे.
दूसरी ओर हड़ताली एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने कहा है कि नियमितीकरण की मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.