जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के लोहर्सी गांव के 42 साल के एक शख्स की मौत हो गई. मौत के बाद पामगढ़ अस्पताल में उसकी कोरोना जांच रैपिड एंटीजन से की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
पामगढ़ बीएमओ डॉ. सौरभ यादव ने बताया कि लोहर्सी गांव के 42 साल के व्यक्ति को 2-3 दिनों से सर्दी-खांसी थी. आज उसे हिचकी आई, जिसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां उसे मृत घोषित किया गया.
रैपिड एंटीजन से जांच में मृतक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उन्होंने बताया कि मृतक को हार्ट और हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी भी थी.
बीएमओ ने बताया कि रायगढ़ के बटालियन में मृतक का भाई है, जिसकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी मृतक के साथ अस्पताल पहुंचे परिजन ने दी तो मृतक की रैपिड एंटीजन से जांच की गई, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.