आबकारी विभाग ने डभरा क्षेत्र के 3 गांवों में की कार्रवाई, महुआ शराब के मामले में 5 प्रकरण दर्ज किया, 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया

जांजगीर-चाम्पा. आबकारी विभाग की टीम ने डभरा क्षेत्र में कार्रवाई करते महुआ शराब के मामले में 5 प्रकरण दर्ज किया है. मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 34 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है.
आबकारी विभाग की टीम ने खरकेना गांव में यादराम यादव से 8 लीटर महुआ शराब, धुरकोट गांव में मोहन माहेश्वरी से 6 लीटर महुआ शराब और रामेश्वर माहेश्वरी से 7 लीटर महुआ शराब जब्त कर प्रकरण बनाया गया.
इसी तरह धुरकोट में ही लावारिस मिली 11 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया.
दूसरी ओर सेमराडीह गांव में मनटोरी बाई से 2 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया.
खरकेना गांव में 1 और धुरकोट गांव के 2 मामलों में धारा 34 ( 2 ) की कार्रवाई की गई, वहीं धुरकोट के 1 मामले में 59 ( क ) और सेमराडीह गांव के मामले में 34 ( 1 ) ( क ) की कार्रवाई की गई.
रेड कार्रवाई में वृत्त प्रभारी डभरा महेश राठौर, वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक डी.के. प्रजापति,वृत्त प्रभारी सक्ति/बाराद्वार छबिलाल पटेल, आबकारी मुख्य आरक्षक बोधसाय राठिया, आरक्षक नथालियल बखला, जयशंकर कमलेश, अनिल पाण्डेय, नगर सैनिक श्रीमती आरती भारती, सुश्री सविता यादव और आबकारी स्टॉफ कमलेश यादव और परसराम कहरा का योगदान रहा.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack Arrest : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी का मामला, पुलिस ने 5 नाबालिग को पकड़ा, ...चाकूबाजी की ये रही वजह

error: Content is protected !!