पिता ने की बेटे की हत्या, डण्डे से मारकर की हत्या, आपसी झगड़े के बाद हुई घटना

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के भैसों गांव में आपसी झगड़ा इतना बढ़ा कि पिता ने डण्डे से मारकर बेटे की हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है.
एसडीओपी दिनेश्वरी नन्द ने बताया कि भैंसों गांव के वीरसाय साहू ( 25 वर्ष ) नशे का आदी था और घर में अक्सर विवाद होते रहता था. कल रात में भी विवाद हुआ, जिसके बाद तैश में आकर उसके पिता मनहरण साहू ( 60 वर्ष ) ने डण्डे से मारकर अपने बेटे वीरसाय साहू की हत्या कर दी.
वारदात की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी पिता मनहरण साहू को हिरासत में ले लिया है.
आरोपी पिता ने पूछताछ में बताया है कि उसका बेटा नशे का आदी था और विवाद करता था. कल भी विवाद किया, जिसके बाद हत्या की घटना हो गई.



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : बाराद्वार पुलिस ने सबमर्सिबल पंप की चोरी करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!