जांजगीर-चांपा. कलेक्टर यशवंत कुमार और जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने आज सक्ती तहसील के ग्राम सकरेली भाठा, सकरेली (ब) और ग्राम टेमर में संचालित हो रहे ‘‘पढ़ई तुहर दुआर‘‘ योजना का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सकरेली भाठा के पारा-मोहल्ला स्कूल मे सोशल डिस्टेंसिंग, अनुशासन एवं अध्यापन के तरीके की प्रशंसा की। पढ़ाई के दौरान अध्यापन सामग्री के उपयोग और ब्लैकबोर्ड में चित्र बनाकर पढ़ाने की विधि की तारीफ की। उन्होंने उपस्थित अध्यापकों को शिक्षक दिवस की शुभकानाएँ दी।
कलेक्टर ने कहा कि अध्यापन के दौरान कोविड -19 के सुरक्षा संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। बच्चों की बैठक व्यवस्था मे सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। अध्यापन को रूचिकर बनाने एवं विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार स्थान का चयन किया जाए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों से पाठ्यक्रम एवं अध्ययन के संबंध में चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण स्कूल खुलने की अनिश्चितता को ध्यान में रखते हुए बच्चों के सीखने-पढ़ने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई है। राज्य सरकार ने इसके लिए पढ़ई तुंहर दुआर योजना प्रारंभ की है।
निरीक्षण के दौरान सक्ती एसडीएम डॉ. सुभाष राज भी उपस्थित थे।