धारदार हथियार से पत्नी का गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी पति को भेजा गया जेल, पुलिस कर रही तफ्तीश

जांजगीर-चाम्पा. नैला उपथाना की पुलिस ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी पति कन्हैया कश्यप को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामले में पुलिस की जांच चल रही है. शुक्रवार की सुबह नैला के नहरिया बाबा के पास महिला की लाश मिली थी, जो हत्या का मामला निकला था.
दरअसल, कोसमन्दा गांव की 28 साल की ललिता कश्यप की शादी 4 साल पहले चंडीपारा ( पामगढ़ ) के कन्हैया कश्यप के साथ हुई थी. शादी के बाद पति विवाद करने लगा, इस बीच दहेज प्रताड़ना का केस भी किया गया. यह केस कोर्ट में है.
इस बीच महिला की लाश नैला नहरिया बाबा के पास मिली, पुलिस की जांच में महिला का गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया और फिर पति कन्हैया कश्यप आरोपी निकला.
पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी पति कन्हैया कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big Arrest : दुष्कर्म के आरोपी जिला पंचायत के असिस्टेंट डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया, भेजा गया जेल

error: Content is protected !!