शतरंज ओलंपियाड में भारत और रूस को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया है.
कोरोना महामारी को देखते हुए इंटरनेशनल चेस फ़ेडरेशन ने पहली बार ऑनलाइन चेस ओलंपियाड करवाया था.
इंटरनेशनल चेस फ़ेडरेशन (FIDE) के अध्यक्ष अर्कडी ड्वोर्कोविच ने दोनों टीमों को स्वर्ण पदक देने का फ़ैसला किया.
Anthony Au-Yeung-ICC
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इंटरनेशनल चेस फ़ेडरेशन ने पहले भारत की हार घोषित कर दी थी. लेकिन एक घंटे बाद अपना फ़ैसला बदलते हुए रूस के साथ-साथ भारत को भी विजेता घोषित कर दिया.
हारकर भी कैसे जीता भारत…
दरअसल, इंटरनेशनल चेस फ़ेडरेशन ने बताया कि भारत और रूस के बीच चेस ओलंपियाड के फ़ाइनल मैच के दौरान दो भारतीय खिलाड़ियों निहाल सरीन और दिव्या देशमुख का खेल से कनेक्शन टूट गया था और इससे उनके वक़्त का नुक़सान हुआ.
जिसे लेकर भारत ने आधिकारिक अपील की और मामले की जांच की गई. कुछ वक़्त बाद फ़ैसला पलटते हुए दोनों टीमों को विजेता घोषित कर दिया गया.