जांजगीर-चांपा. कलेक्टर यशवंत कुमार ने कोविड हाॅस्पीटल सहित कोविड केयर सेंटर्स को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए उद्योग, व्यापारी संगठन एवं समाज सेवी संस्थाओं की संयुक्त बैठक लेकर उपलब्ध सुविधाओं एवं आवश्यकताओं के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर ने बताया कि जिले मे कोविड संक्रमित मरीजों के समुचित उपचार के लिए जिला अस्पताल सहित कोविड केयर सेंटर्स में कुल 1461 बेड की व्यवस्था की गई है। डाॅक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मचारियों, स्वच्छता कर्मियों एवं अन्य विभागों के सहयोग से शुद्ध पेयजल, बिजली, पानी, सफाई, भोजन आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर ने बताया कि सभी कोविड केयर सेंटर्स पर गंभीर मरीजो के उपचार के लिए आँक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। जिले में 6 नए एम्बुलेंस वाहन एवं सीटी स्केन मशीन शीघ्र उपलब्ध हो जाएगी। इसके अलावा एक्स-रे मशीन एवं वेन्टीलेटर की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।
यशंवत कुमार ने कहा कि शासन और प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। वायरस के संक्रमण की रोकथाम जनजागरुकता से ही संभव है। नगरीय निकायों में सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। स्वयं सेवी संस्थाओ के प्रतिनिधि ड्रेसकोड, आई कार्ड और लाउड स्पीकर के साथ बैंक, दुकान, बाजार जैसे स्थानो में सोशल डिस्टेंस का पालन कराने मे मदद कर सकते है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी एवं संस्थाओं को जनजागरुकता के लिए अधिकृत किया जाएगा।
बैठक मे उपस्थित, राईस मिलर्स, उद्योग संगठन, क्रेसर संघ, गल्ला व्यापारी संगठनो एवं समाज सेवी संस्थाओ ने स्वेच्छा से कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेंटर्स में नियमित पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने, गरम पानी के गीजर लगाने, मरीजो के मनोरंजन के लिए टीव्ही सेट उपलब्ध कराने एवं बेड सीट तकिया आदि उपलब्ध कराने के लिए सहमति दी । नगरीय निकायो मे सोशल डिस्टेंस का पालन कराने एवं जनजागरुकता के लिए नगर पालिका जांजगर-नैला के लिए लांइस क्लब, चांपा नगर के लिए चांपा सेवा संस्थान ने जिम्मेदारी ली।
उपलब्ध बेड की जानकरी जिले की वेबसाईट पर उपलब्ध
कलेक्टर ने बताया कि कोविड मरीजो एवं उनके परिजनो की सुविधा के लिए जिले की वेबसाईट https://janjgir-champa.gov.in में कोविड अस्पताल सहित कोविड केयर सेंटर्स की क्षमता एवं रिक्त बेड की अद्यतन जानकारी प्रतिदिन उपलब्ध कराई जा रही है। वेबसाईट से जानकारी प्राप्त कर भर्ती के लिए जा सकते है।
बैठक मे जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल, कोविड अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर्स के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर करूण डहरिया, उद्योग, गल्ला व्यापारी संगठन, क्रेसर संघ एवं समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।