जनपद सदस्य से सोने की चेन और नगद की लूट, 2 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी समेत 2 आरोपी फरार, तफ्तीश कर रही पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. जनपद सदस्य से सोने की चेन, 5 हजार नगद और पर्स की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले के मुख्य आरोपी समेत 2 आरोपी फरार है, जिसकी तलाश नवागढ़ पुलिस कर रही है.
दरअसल, कल 9 सितम्बर की रात साढ़े 9 बजे केरा गांव निवासी जनपद सदस्य मनीष केशरवानी, देवरी की ओर गए थे और घर वापस आ रहे थे. यहां 4 युवक आए और गाली-गलौज करते हुए लात-घूसों से मारपीट की. इसके बाद सोने की चेन, 5 हजार नगद और पर्स लूट कर फरार हो गए.
मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई, जिसके बाद आज नवागढ़ पुलिस ने 2 आरोपी दिनेश देवांगन, भागवत भैना ( केरा निवासी ) को गिरफ्तार किया और 2 हजार बरामद किया, वहीं मामले के मुख्य आरोपी वेदप्रकाश देवांगन और 1 अन्य आरोपी फरार है. सोने की चेन भी मुख्य आरोपी के पास है. फरार दोनों आरोपी की तलाश पुलिस की टीम कर रही है.
मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 394, 294, 323, 341, 506 बी, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
आरोपियों को गिरफ्तार करने में नवागढ़ थाना प्रभारी परमेश्वर तिलकवार ( प्रशिक्षु डीएसपी ), टीआई विवेक पांडेय, एसआई योगेश पटेल, प्रधान आरक्षक सुशील बड़ा, आरक्षक रूपसिंह कंवर, दिलसाय सोनवानी, मनोज खटर्जी, भागवत श्रीवास, मोहन साहू और सैनिक सन्तोष मधुकर का योगदान रहा.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : हत्या की नीयत से टंगिया, रॉड, डंडे से प्राणघातक हमला, फरार आरोपी गिरफ्तार, 3 आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, पामगढ़ पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!