जांजगीर-चांपा. राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिले मे कुपोषण मुक्ति जनजागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधिया आयोजित की जा रही है। कलेक्टर यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा डिजिटल माध्यम से चित्रकारी, रंगोली, पोषण वाटिका के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इन कार्यक्रमो मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 14 सितम्बर को कृषक समूह की बैठक आयोजित की गई एवं 15 सितम्बर को टीएचआर वितरण एवं गृह भेंट के संबंध में चर्चा की जाएगी।