पामगढ़ क्षेत्र के एक कोरोना मरीज की हुई मौत, सिम्स बिलासपुर में भर्ती था बुजुर्ग, पामगढ़ ब्लॉक में कोरोना से अब तक 6 मरीजों की मौत

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के शुक्लाभाठा गांव ( ससहा ) के कोरोना पॉजिटिव मरीज एक बुजुर्ग की सिम्स बिलासपुर में मौत हो गई. पामगढ़ ब्लॉक में अब तक 6 मरीजों की मौत हो चुकी है.
पामगढ़ ब्लॉक के बिलारी गांव में एक युवती की पहली मौत हुई थी. फिर डुड़गा गांव, खरौद नगर पंचायत, लोहर्सी, कुटराबोड़ ( पामगढ़ ) में मरीज की मौत हो चुकी है. आज शुक्लाभाठा के एक बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है. पामगढ़ ब्लॉक में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.



error: Content is protected !!