ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में ऑनलाईन न्यूज रीडिंग प्रतिस्पर्धा

जांजगीर-चाम्पा. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में 16 सितंबर 2020 को कक्षा छठवी से कक्षा दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने ऑनलाईन न्यूज रीड़िग प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले प्रतिभागी को समाचार अंग्रेजी व हिन्दी भाषा में पढ़ते हुए अपना एक 3 मिनट का विडियो बनाकर स्कूल को भेजना था।
शाला प्रबंधक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह द्वारा निर्धारित निर्णायक दल व जूरी ने विडियो की गुणवत्ता का आंकलन कर अपना निर्णय प्रबंधन को दिया। चयनित विडियो ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के यू-ट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UCg9kUWEwiMZZyDFkIg4oQpA/featured में अपलोड किया गया तथा पब्लिक व्यू रिपोर्ट के आधार पर एवं जूरी के निर्णय के आधार पर विजेता घोषित किया गया।
जूरी के निर्णय के आधार पर प्रथम सुमन अग्रवाल कक्षा आठवीं, द्वितीय ऐंजल राठौर कक्षा आठवी, तृतीय साहिल मोदी कक्षा नवमीं एवं पब्लिक सर्वाधिक व्यू रिपोर्ट व मैनेजमेट च्वाईस के आधार पर कु. दर्शना पाण्डेय कक्षा आठवी, भूमि मोदी कक्षा आठवी व अनामिका सिंह सिदार कक्षा नवमी को मैनेजमेट च्वाईस अवार्ड दिया गया.
ऑनलाईन न्यूज रीडिंग प्रतिस्पर्धा छात्र-छात्राओं मे पत्रकारिता, वाक्य पटुता एवं जन संचार के क्षेत्र के प्रति रूझान एवं जागरूकता का विकास हुआ। सभी बच्चों को उनके मेंटर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया एवं इस प्रतिस्पर्धा का स्कूल के समस्त पैरेन्टस बंधुओं द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। बच्चों के विडियो प्रस्तुत लिंक द्वारा यू – ट्यूब चैनल में देखा जा सकता है।
इस कार्यक्रम का सभी पालकों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट ने स्कूल खुलने के उपरांत बच्चों को अवार्ड तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की घोषणा की ।



error: Content is protected !!