जांजगीर-चाम्पा. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर के छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन शिक्षक दिवस मनाया गया. शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में जी मीट एप्प द्वारा सुबह की प्रार्थना में समस्त शिक्षक एवं छात्रों द्वारा सम्मिलित होकर अपने विचार व्यक्त किये.
स्कूल के निदेशक आलोक अग्रवाल एवं प्रिसिपंल श्रीमती सोनाली सिंह के नेतृत्व से शुभारंभ किया. सर्वप्रथम प्रार्थना सभा की गई. कक्षा – आठवीं के छात्रा कु. दर्शना पाण्डेय और कु. अनन्या श्रीवास्तव के द्वारा अग्रेंजी में एवं वाणीप्रिया तिवारी द्वारा हिंदी में भाषण प्रस्तुत किया गया। नन्हे – मुन्हे बच्चों द्वारा भी कविता पठन किया गया। यश बैसवार, अक्षत महोबिया, लक्ष्य प्रताप सिंह द्वारा कविता पठन व शाला की शिक्षिका श्रीमती मिनीमोल थॉमस द्वारा भाषण दिया गया। तत्पश्चात छात्रों द्वारा पोस्टर एवं ग्रिटिंग कार्ड व फोन कॉल के माध्यम से षिक्षकों को बधाई प्रेषित किये। साथ ही ‘‘मिस यू‘‘ कहते हुए अपने मनो – भावों को व्यक्त किये। स्कूल के निदेशक आलोक अग्रवाल एवं शाला की प्रिसिपंल श्रीमती सोनाली सिंह ने सबको शिक्षक दिवस की बधाई दी.