बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 12 सितंबर 2020 से देश के विभिन्न मार्गों से 40 जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। इसमें से 02 जोड़ी गाड़ियां 08517/08518 कोरबा-विशाखापट्नम-कोरबा (लिंक एक्सप्रेस) दैनिक स्पेशल एक्सप्रेस तथा 07007/07008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद द्वि-साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस बिलासपुर मंडल से होकर चलेगी।
ये दोनों स्पेशल गाड़ियां इन गाड़ियों के नियमित मार्ग व समय सारिणी के अनुसार चलेंगी। 08517 कोरबा-विशाखापट्नम एक्सप्रेस, प्रतिदिन कोरबा से 16.10 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन 07.00 बजे विशाखापट्नम पहुंचेगी। 08518 विशाखापट्नम-कोरबा एक्सप्रेस, प्रतिदिन विशाखापट्नम से 20.05 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन 11.00 बजे कोरबा पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को सिकंदराबाद से 22.15 बजे रवाना होगी , इसीप्रकार 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को दरभंगा से 07.00 बजे रवाना होगी.