रविशंकर विश्वविद्यालय ने उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण कार्य स्थगित किया

रायपुर. पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 की वार्षिक परीक्षाओं के शेष बचे प्रश्नपत्र तथा सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण कार्य को तत्काल प्रभाव से स्थगित किए जाने का आदेश जारी किया है।
कुलसचिव ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं केन्द्राध्यक्षों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। ज्ञातव्य है कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 की वार्षिक परीक्षाओं के शेष बचे प्रश्नपत्र तथा सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आज 17 सितंबर से उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण कार्य शुरू किया गया था, जिसे तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है।



इसे भी पढ़े -  CG Big News : जांजगीर पहुंचे मंत्री खुशवंत साहेब का बड़ा बयान, 'छग के युवा मांगने वाले नहीं, देने वाले बनें, यह है सरकार का प्रयास', '28 से 31 जनवरी से रायपुर में रोजगार मेला लगेगा, 15 हजार से ज्यादा युवाओं को दिया जाएगा ऑफर लेटर

error: Content is protected !!