जांजगीर-चांपा. कलेक्टर यशवंत कुमार ने आज जिला कार्यालय में कोविड-19 की रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में कहा कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उन्होंने आकांक्षा आइसोलेशन सेंटर में तैनात ड्रेसर प्रमोद श्रीवास के द्वारा उदंडता और उच्च अधिकारियों के निर्देश की अवहेलना करने की शिकायत पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि ड्रेसर के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराएं और उनकी बर्खास्तगी का प्रस्ताव तैयार करें ।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube_advanced url=”https://youtu.be/gxr4qufOLko”]
कलेक्टर ने कहा कि लक्षण रहित मरीजों को होम आइसोलेशन के लिए प्रोत्साहित किया जाए। आइसोलेशन की अनुमति में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। होम आइसोलेशन की अवधि पूरी होते ही मरीजों को आइसोलेशन से मुक्त करने की सतत कार्रवाई होती रहे। कलेक्टर ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया रक्षा ऐप होम आइसोलेशन के मरीजों के मोबाइल फोन पर डाउनलोड किया जाए, ताकि निगरानी भी आसानी से हो सके। इसके लिए प्रतिदिन होम आईसोलेट किए गए मरीजों की सूची तत्काल पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराएं।
कलेक्टर ने कहा कि उपचार हेतु आवश्यक सामग्रियों की कमी होने से पहले ही राज्य स्तरीय कार्यालय को मांग पत्र तत्काल प्रेषित करें। ताकि समय पर सामग्री उपलब्ध हो सके और उपचार एवं टेस्टिंग मे किसी भी प्रकार की कमी का सामना करना ना पड़े।
कलेक्टर ने कहा कि केवल स्वास्थ्यगत कारणों से ही कंटेनमेंट जोन से बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के निर्देश लाकडाउन की तुलना मे अधिक कड़े है। इसका कड़ाई से पालन करवाना होगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर, जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. एसआर बंजारे कोविड-19 के प्रभारी सुमित गर्ग सहित विभागीय संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।