जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर विकासखण्ड के संकुल प्रभारी लखन लाल चन्द्रा को जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती ने सस्पेंड कर दिया है.
संकुल प्रभारी द्वारा शिक्षकों से अटैचमेंट समाप्त करने या पद पर बने रहने के लिए 10-10 हजार रुपये रिश्वत शिक्षकों से मांगते ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सक्ती डीईओ ने स्पष्टीकरण मांगा था, जिसका जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर डीईओ ने संकुल प्रभारी लखन लाल चन्द्रा को सस्पेंड कर दिया है.