जांजगीर-चाम्पा. सक्ती के हरेठी के पास मेन रोड में स्थित हिताची के एटीएम को तोड़कर चोरी करने की कोशिश की, पर बदमाश लॉक नहीं खोल पाए. इस तरह की बदमाश चोरी करने सफल नहीं हो सके. बदमाशों ने पहले शटर का ताला तोड़ा, फिर एटीएम कक्ष में लगे सीसी टीवी को बदमाशों ने शातिराना अंदाज में डिस्कनेक्ट कर दिया, ताकि बदमाशों की पहचान छिप जाए.
सक्ती थाने के टीआई मनीष परिहार ने बताया कि हिताची के एटीएम में तोड़फोड़ हुई है. सूचना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. एटीएम कक्ष के सीसी टीवी को डिस्कनेक्ट कर दिया गया था. अब एटीएम में लगे कैमरे के फुटेज के आधार पर बदमाशों की खोजबीन की जा रही है. मामले में आईपीसी की धारा 457, 380, 511 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.