लूट का फरार आरोपी गिरफ्तार, मामले के 3 आरोपी की हो चुकी है गिरफ्तारी, खुद को पुलिस बता की थी लूटपाट, जांच कर रही पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर पुलिस ने लूट के फरार आरोपी लालू साहू को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद से फरार हो गया था. मामले में एक नाबालिग समेत 3 आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस जांच कर रही है.
16 सितम्बर की रात नाबालिग समेत 3 युवकों ने खुद को पुलिस बताते हुए सम्मे सिंह नेताम से 3 हजार और मोबाइल की लूट की थी. मामले में 18 सितम्बर को आरोपी नाबालिग और 2 युवकों को गिरफ्तार किया था. आरोपी लालू साहू फरार हो गया था, पुलिस ने उसे आज गिरफ्तार किया है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa RoadBlock FIR : चक्काजाम करने पर पार्षद सुनीता सिंह और दारा मिश्रा समेत अन्य लोगों के खिलाफ हुई FIR, वार्ड में टेपनल से गन्दा पानी आने को लेकर किया था चक्काजाम, अकलतरा-बलौदा मार्ग बंद रहा साढ़े 3 घण्टे, अकलतरा के संजयनगर का मामला

error: Content is protected !!